spot_img

पठानकोट छावनी पर ग्रेनेड अटैक, हाई अलर्ट हुआ जारी

HomeNATIONALपठानकोट छावनी पर ग्रेनेड अटैक, हाई अलर्ट हुआ जारी

पठानकोट। पंजाब के पठानकोट शहर में रविवार देर रात अज्ञात बाइक सवारों ने सैन्य क्षेत्र त्रिवेणी गेट पर ग्रेनेड अटैक (Grenade Attack) कर दिया, जिसके बाद मौके पर तेज धमाका हुआ। इससे इलाके में हड़कंप मच गया।

खबर की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान एसएसपी पठानकोट सुरिंदर लांबा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। फिलहाल पूरे जिले में अलर्ट (Grenade Attack)  जारी कर दिया गया है और पुलिस आरोपियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

भैयाजी यह भी देखे: बारात के जश्न में हर्ष फायरिंग, भाजपा नेता के भाई की मौत

कोई भी हताहत नहीं

घटना (Grenade Attack)  के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात एक बजे के आसपास पठानकोट शहर में सेना के त्रिवेणी द्वार पर बाइक सवारों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया, जिससे मौके पर तेज धमाका हुआ। हालांकि गनीमत यह रही कि इस हमले में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि जब हमला हुआ तो त्रिवेणी गेट पर ड्यूटी कर रहे सेना के जवान दूरी पर मौजूद थे। इसलिए किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे शहर में पुलिस अधिकारियों ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है और आरोपियों का पता लगा रही है।