रायपुर।छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक (Meeting) कुछ आहूत की गई है। बैठक दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस बैठक (Meeting) में धान खरीदी की तारीख, बारदानों की व्यवस्था, ख़रीदी केंद्र समेत कई बिंदुओं पर चर्चा होनी है।
बैठक (Meeting) में धान के बोनस और उसकी शेष राशि के वितरण प्रदेश में हुई बारिश से खराब हुई फसलों की समीक्षा भी संभावित है।
भैयाजी ये भी देखें –बिहार चुनाव: रामा सिंह की RJD में एन्ट्री, पत्नी तेजस्वी को मिला टिकट