spot_img

Cabinet Meeting : धान खरीदी, स्कूल खुलने जैसे कई अहम मुद्दों में भूपेश कैबिनेट लेगी फ़ैसला

HomeCHHATTISGARHCabinet Meeting : धान खरीदी, स्कूल खुलने जैसे कई अहम मुद्दों में...
रायपुर।छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक (Meeting) कुछ आहूत की गई है। बैठक दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस बैठक (Meeting) में धान खरीदी की तारीख, बारदानों की व्यवस्था, ख़रीदी केंद्र समेत कई बिंदुओं पर चर्चा होनी है।
बैठक (Meeting) में धान के बोनस और उसकी शेष राशि के वितरण प्रदेश में हुई बारिश से खराब हुई फसलों की समीक्षा भी संभावित है।

भैयाजी ये भी देखें –बिहार चुनाव: रामा सिंह की RJD में एन्ट्री, पत्नी तेजस्वी को मिला टिकट

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्तिथी, रोकथाम के उपाय, अस्पतालों स्तिथी पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश में स्कूल खोलने के निर्णय समेत केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में छत्तीसगढ़ में नए कानूनों के मसौदे और संवैधानिक प्रावधानों पर चर्चा हो सकती है।