spot_img

एक करोड़ के इनामी बोस की गिरफ़्तारी के विरोध में नक्सलियों का भारत बंद शुरू

HomeNATIONALएक करोड़ के इनामी बोस की गिरफ़्तारी के विरोध में नक्सलियों का...

झारखंड। माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य और एक करोड़ के इनामी प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी को बीते दिनों गिरफ्तार किया गया था। जिसके विरोध में नक्सलियों (NAXALIYO) ने आज शनिवार (20 नवंबर 2021) को भारत बंद किया है। दरअसल, इस बंद की शुरुआत शुक्रवार की रात 12 बजे से ही हो गई है, जो शनिवार की रात 12 बजे तक रहेगा। इसे लेकर देश नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।

भैयाजी यह भी देखे: आफत की बारिश, अब तक 20 की मौत

सतर्क रहने का निर्देश

नक्सलियों (NAXALIYO) के बंद के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों को पूरी तरह सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों का तांडव टोरी रेलखंड पर देखने को मिला। नक्सलियों ने टोरी रिचुघुटा डेम स्टेशन का रेलवे ट्रैक उड़ा दिया। झारखंड के धनबाद मंडल के टोरी-लातेहार रेलखंड पर रिचुघुटा-डेमू स्टेशनों के बीच नक्सलियों ने बम धमाके से रेल की पटरी उड़ा दी। यह घटना देर रात करीब 1 बजे की है। बम धमाके के कारण रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही, पटरी टूटने के कारण डीजल लोको का पहिया पटरी से उतर गया। सुरक्षा नजरिये से इस मार्ग पर फिलहाल ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। घटना की जांच जारी है।

प्रतिरोध दिवस मनाया था

भारत बंद से पहले ही माओवादी (NAXALIYO) संगठन और इससे जुड़े विंग ने 15 नवंबर से 19 नवंबर 2021 तक प्रशांत बोस की गिरफ़्तारी के विरोध में ‘प्रतिरोध दिवस’ मनाया था। बता दें, कि प्रशांत बोस, उनकी पत्नी शीला मरांडी सहित चार सहयोगियों को झारखंड पुलिस ने 12 नवंबर 2021 को सरायकेला के कांड्रा थाना के अंतर्गत गिद्दीलबेड़ा टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया था। इससे पहले माओवादियों के पूर्वी रीजनल ब्यूरो की तरफ से 14 नवंबर 2021 को भारत बंद का आह्वान किया गया था। इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों की पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने को कहा था।