spot_img

Share Market में पॉजिटिव शुरुवात के बाद उतार चढ़ाव, Paytm निवेशकों को घाटा

HomeINTERNATIONALBUSINESSShare Market में पॉजिटिव शुरुवात के बाद उतार चढ़ाव, Paytm निवेशकों को...

मुंबई। शेयर बाजार (Share Market) में गुरूवार को कारोबार में बढ़त दिखी। 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार की सुबह पॉजिटिव नोट पर खुल कर अपना कारोबार कर रहा है।

भैयाजी ये भी देखे : धान के अवैध परिवहन की दो खेप पकड़ाई, 700 कट्टे से…

सेंसेक्स 60,166.86 अंक पर कारोबार कर रहा था। यह 60,008.33 अंक के पिछले बंद के मुकाबले 60179.93 अंक पर खुला। अब तक यह 60,167.00 अंक के उच्च और 59,936.24 के निचले स्तर को छू गया था।

इधर शेयर बाजार (Share Market) के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी 17,890.55 अंक पर बंद होकर 17,898.65 अंक पर खुला। सुबह के कारोबार के दौरान यह 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 17,944 अंक पर कारोबार कर रहा था। जोमैटो और एशियन पेंट्स के शेयर आज शुरूआती कारोबार में हरे निशान में थे।

Share Market में Paytm निवेशकों को घाटा

इधर Paytm में पैसा लगाने वालों को गुरूवार को बड़ा नुकसान हुआ है। देश के सबसे बड़े डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म Paytm की पैरंट कंपनी One 97 Communications की आज शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई। सेंसेक्स पर कंपनी का शेयर 1955 रुपये डिस्काउंट के साथ पर लिस्ट हुआ।

भैयाजी ये भी देखे : जनजागरण अभियान में धमतरी पहुंचे मरकाम, अजय चंद्राकर को याद दिलाया…

जब की इसका इश्यू प्राइस 2150 रुपये था। इस तरह यहाँ निवेशकों को एक शेयर पर 195 रुपये का घाटा हुआ। वहीँ निफ्टी में कंपनी का शेयर 9.3 फीसदी डिस्काउंट के साथ 1,950 रुपये पर लिस्ट हुआ। इस लिस्टिंग के बाद इसकी कीमतों में गिरावट भी दर्ज़ की गई है।