spot_img

BREAKING: लुटेरों ने युवती से लूट की कोशिस की, बहादुरी दिखाकर आरोपियों को पकड़ा

HomeCHHATTISGARHBREAKING: लुटेरों ने युवती से लूट की कोशिस की, बहादुरी दिखाकर आरोपियों...

रायपुर। राजधानी रायपुर के गंज थाना इलाके में दिनदहाड़े लुटेरे (RAIPUR NEWS) ने बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिस की। युवती ने आरोपियों को धक्का देकर दुकान से बाहर निकाला और राहगीरों की मदद से पकड़ा। आरोपियों पर आगे करवाई करने की तैयारी पुलिस कर रही है।

भैयाजी ये भी देखें : गहलोत और सचिन पायलट में बनी फाइनल सहमति, 21-22 नवंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार

गंज पुलिस (RAIPUR NEWS)  के अनुसार त्रिरा गर्ल्स वियर शॉप में लुटेरे ग्राहक बनकर घुसे थे। दुकान पर युवती को अकेला पाकर बहन की शादी का बहाना करते हुए कपड़े दिखाने को कहा। कपडे देखने के दौरान आरोपियों ने युवती की आंख में स्प्रे दाल दिया। आरोपियों की इस हरकत के बाद युवती ने धक्का देकर दुकान से बाहर निकाला और राहगीरों व पडोसी दुकानदारों (RAIPUR NEWS)  की मदद से आरोपितों को पकड़ा व पुलिस के हवाले किया। आरोपियों से पूछताछ पुलिस कर रही है।