रायपुर। राज्य सरकार ने IAS डी. राहुल वेंकट को महाप्रबंधक, (प्रशासन) छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड बनाया है।
भैयाजी ये भी देखें : धान खरीदी के लिए संभाग स्तर पर होगी समीक्षा, कलेक्टर की…
उन्हें ये अतिरिक्त प्रभार सौंपते हुए सरकार ने पूर्व के सभी प्रभाकर को यथावत रखा है। राहुल वेंकट वर्तमान में उप सचिव तथा विशेष कर्तव्य अधिकारी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी निभा रहे है।
भैयाजी ये भी देखें : रायपुर से विशाखापटनम तक इकोनामिक कोरिडोर, कलेक्टर ने रोकी ज़मीन की…
जिसके बाद उन्हें सरकार ने उन्हें महाप्रबंधक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। राहुल 2015 बैच के आईएएस हैं, उनकी इस नई जिम्मेदारी के लिए सामान्य प्रशासन विभाग में आदेश जारी किया है। गौरतलब है कि यह पहला मौका है, जब किसी आईएएस को कारपोरेेशन में महाप्रबंधक बनाया गया है।