रायगढ़। मणिपुर माओवादी हमले में शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी और उनके परिवार का पार्थिव देह विशेष विमान से रायगढ़ पहुंचा है। जहाँ उनका पार्थिव देह किरोड़ीमल काॅलोनी स्थित उनके निवास पर रखा गया है। जहाँ पुलिस की पाबंदी के बावजूद सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद है।
भैयाजी ये भी देखे : राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जननायक बिरसामुण्डा की जयंती पर उन्हें किया…
इधर कुछ देर में ही शहीद कर्नल त्रिपाठी और उनके परिवार का पार्थिव देह रामलीला मैदान में आमजनों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इस दौरान सेना के जवान गार्ड ऑफ ऑनर देंगे।
दोपहर 3.15 बजे उनकी अंतिम यात्रा रामलीला मैदान से शुरू होगी। वहां सक्तीगुड़ी चौक, स्टेशन चौक, गांधी चौक, सुभाष चौक होते हुए पुरानी हटरी गांजा चौक चांदनी चौक होते हुए 4 बजे सर्किट हाउस स्थित मुक्तिधाम के लिए पहुंचेगी।
शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के लिए बंद हुआ रायगढ़
इधर शहीद कर्नल परिवार के शहादत को लेकर शहर में व्यपारियों द्वारा दुकान बंद करने का आव्हान किया था। इसे लेकर सुबह से ही अधिकांश काम्प्लेक्स व अन्य प्रतिष्ठान प्रतिष्ठित बंद है।
भैयाजी ये भी देखे : बड़ी खबर : GST के लिए बनाए 34 करोड़ रुपये के…
कुछ एक दुकानों में आज देवउठनी एकादशी पूजा के लिए खोली गई है, जिन्हे उनकी अंतिम यात्रा के वक़्त बंद किया जाएगा।