spot_img

विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर से आहूत, पांच बैठकों में होंगे कामकाज

HomeCHHATTISGARHविधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर से आहूत, पांच बैठकों में होंगे...

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में शीतकालीन सत्र के तारीखों का ऐलान हो गया है। सूबे के सदन में शीतकालीन सत्र इस बार 13 दिसंबर से आहूत किया गया है। इस सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

भैयाजी ये भी देखे : गेट सोशल रेस्टोरेंट में हुक्का पार्टी की तैयारी, पुलिस ने मारा…

ज़ारी अधिसूचना के मुताबिक छत्तीसगढ़ की पंचम विधान सभा का बारहवां सत्र इस बार 13 दिसंबर 2021 सोमवार के दिन से शुरू होगा। ये सत्र 17 दिसंबर तक चलेगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कुल पांच बैठके होगी। जिसमें तमाम संशोधन विधयेक, अनुपूरक बजट, बिल समेत विधि विधायी कार्य किए जाएंगे।

भैयाजी ये भी देखे : Exclusive : केंद्र ने ज़ारी किए स्वास्थ्य सेवा के अनुदान, छत्तीसगढ़…

विधानसभा के इस शीतकालीन सत्र में राज्य सरकार को विपक्ष के तीखे तेवरों का सामना भी करने होगा। विपक्ष धान खरीदी, किसान आत्महत्या पर मुवावज़ा, झीरम कांड की रिपोर्ट और जांच आयोग में नए सदस्यों की नियुक्ति, कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था समेत तमाम मुद्दों को लेकर भी तीखे तेवर दिखाएगी।