spot_img

सड़क किनारे, अंडा ठेले और चखना दूकान में पी शराब तो होगी जेल, 74 पर हुई कार्यवाही

HomeCHHATTISGARHसड़क किनारे, अंडा ठेले और चखना दूकान में पी शराब तो होगी...

रायपुर। राजधानी पुलिस ने खुलेआम शराबखोरी और नशा करने वालों के खिलाफ भी अभियान छेड़ दिया है। पुलिस ने बुधवार शाम से देर रात अभियान चलाकर इस मामलें में कुल 74 शराबियों पर कार्यवाही की है।

भैयाजी ये भी देखें : इमरजेंसी लैंडिंग : एयर इंडिया का विमान उड़ान भरते ही लौटा,…

राजधानी पुलिस ने आम स्थानों पर शराब पीने एवं शराब पीने हेतु स्थान उपलब्ध कराने वालों के साथ ही सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक-चैराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों के खिलाफ ये कार्यवाही की है।

इस मामलें को लेकर एसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल तक लगातार शिकायत पहुंची थी। जिसके बाद उन्होंने इस मामलें में अभियान चलकर सभी सीएसपी और थानेदारों को कार्यवाही के लिए कहा था। जिसके तहत बुधवार को शाम से लेकर देर रात तक शहर के तमाम थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिस बलों के साथ आम स्थान पर शराब पीने/पिलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत थाना मौदहापारा के रजबंधा मैदान, एम जी रोड, थाना सरस्वती नगर के आमानाका ओव्हर ब्रीज के नीचे, थाना आमानाका के टाटीबंध चैक, थाना गंज के तेलीघानी नाका, चूना भट्ठी, थाना कोतवाली के चांदनी चैक पास, थाना पंडरी के रिलायंस मार्ट के पास, थाना आरंग के ओव्हर ब्रीज के नीचे, थाना पुरानी बस्ती के भाठागांव, थाना विधानसभा के सड्डू सहित अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दबिश दी गई और शराबियों को दबोचा गया।

भैयाजी ये भी देखें : RBI की खुदरा प्रत्यक्ष योजना और एकीकृत लोकपाल योजना का मोदी…

इन सभी में शराब पीने और पिलाने वाले कुल 69 प्रकरण में कुल 74 व्यक्तियों के खिलाफ संबधित थानों में आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।