spot_img

इमरजेंसी लैंडिंग : एयर इंडिया का विमान उड़ान भरते ही लौटा, 144 मुसाफिर थे सवार

HomeCHHATTISGARHइमरजेंसी लैंडिंग : एयर इंडिया का विमान उड़ान भरते ही लौटा, 144...

नई दिल्ली। एयर इंडिया का एक विमान उड़ान भरने के फ़ौरन बाद ही इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing) करानी पड़ी। इस विमान ने कोलकाता जाने के लिए उड़ान भरी थी तभी कुछ तकनिकी खामियों के चलते इसे वापस लैंड कराया गया है।

भैयाजी ये भी देखें : RBI की खुदरा प्रत्यक्ष योजना और एकीकृत लोकपाल योजना का मोदी…

जानकारी के मुताबिक इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing) के दौरान एयर इंडिया के इस विमान में 144 यात्री सवार थे। ये विमान असम के सिलचर हवाई अड्डे से कोलकाता के लिए 144 यात्रियों के साथ उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के तुरंत बाद ही आपात स्थिति में इसे उतारना पड़ा।

भैयाजी ये भी देखें : अस्पताल पहुँच कलेक्टर ने जांची फायर सेफ्टी, स्मोक डिटेक्टर फेल, सुधारने…

Emergency landing की वज़ह थी तकनीकी खराबी

एयर इंडिया के अधिकारीयों के मुताबिक “उड़ान भरने के तुरंत बाद, विमान के पायलट को तकनीकी खराबी का पता चला और वह सिलचर हवाई अड्डे पर लौट आया और सुरक्षित लैंडिंग की। लैंडिंग के बाद एयरलाइनों को निर्देश दिया गया था कि वे टिकटों को आसानी से रद्द और पुनर्निर्धारण सुनिश्चित करें और यात्रियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करें।”