रायपुर। ढाबे में शराब पिलाने के मामलें में रायपुर पुलिस ने करारा ढाबा के संचालक को गिरफ्तार किया है। सात नवंबर को पुलिस की छापेमारी के दौरान तेलीबांधा के करारा ढ़ाबा में अवैध रूप से शराब पिलाने के मामलें में पुलिस ने पहले ढाबा के मैनेजर सुनील सिदारको गिरफ्तार किया था।
भैयाजी ये भी देखे : Video : सहकारिता कर्मचारियों को BJP का समर्थन, रमन बोले “कमीशनखोर…
इस मामलें में पुलिस ने सुनील के कब्जे से 09 बाॅटल बीयर और शराब जप्त कर आरोपी ढ़ाबा संचालक सन्नी भाटिया एवं मैनेजर सुनील सिदार के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध दर्ज़ किया था। जिसमें ढ़ाबा संचालक सन्नी भाटिया फरार था।
थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा फरार आरोपी सन्नी भाटिया की पतासाजी करते हुए उसके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए आज उसकी गिरफ्तारी कर उसे जेल भेजा गया है।
भैयाजी ये भी देखे : CM भूपेश ले रहे गृह विभाग की बैठक, कहा-गांजे पर कार्यवाही…
इधर रायपुर पुलिस के कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि ढ़ाबा, होटल, रेस्टोरेंट एवं हुक्का कैफे की लगातार चेकिंग की जा रहीं है। जो भी ढ़ाबा, होटल एवं रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब बिक्री की जाएगी, लोगों को बैठाकर शराब पिलाया जाएगा तथा हुक्का कैफे में चोरी छिपे हुक्का पिलाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।