रायपुर। राजधानी में अपने घर के नज़दीक शराब पीने से मना करने पर एक युवक को बेदम पीटने का मामला सामने आया है। थाना आज़ाद चौक इलाके के रामकुंड क्षेत्र में योगेश यादव ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज़ कराई थी।
भैयाजी ये भी देखे : मंत्री अमरजीत का बड़ा बयान, कहा-“धान वाले बाबा” कहलाएंगे सीएम भूपेश…
योगेश के पुत्र प्रशांत यादव एवं निशांत यादव के साथ रामकुंड व आसपास के क्षेत्र में रहने वाले पालू एवं बलराम तथा अन्य लोगों द्वारा जमकर मारपीट की गई थी, जिसमें दोनों घायल हो गए थे।
इस मारपीट के पीछे की वज़ह जब खंगाली गई तो सामने आई शराब। दरअसल प्रशांत और निशांत दोनों ने इन्हे अपने घर के नज़दीक शराब पिने से मना किया था, जिसके बाद आरोपियों ने अपनी धौस जमाने के लिए उन्हें लात घूसों से पीटा और जख्मी कर दिया।
भैयाजी ये भी देखे : मद्रासी होटल और शीतल लॉज़ पर निगम ने ठोका ज़ुर्माना, बाहर…
जिसके बाद पुलिस ने इस मामलें की शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज की मदद से इन सभी आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें धार दबोचा है। इसमें तीन नाबालिक, सत्यम नेताम, सुनील कुमार निषाद, नितेश धीवर, सनी चौधरी, बलराम धीवर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनसे डंडे, स्टंप, हॉकी जैसे सामान भी बरामद किए है।