वेबडेस्क। IPL 2020 में आज टूर्नामेंट का 21वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स CSK और कोलकाता नाइट राइडर्स KKR के बिच खेला जाएगा। IPL में अब तक चेन्नई CSK की टीम ने तीन बार और कोलकाता KKR ने दो बार खिताब अपने नाम कर चुकी है। आज के मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली CSK को अपने खेल का प्रदर्शन बरक़रार रखना बेहद जरुरी है। CSK ने इस सीजन के पहले मैच में ही मुंबई इंडियंस से हार का स्वाद चखा, इसके बाद एक-एक कर लगातार तीन मैच में हार का सामना किया।
जिसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब के साथ हुए लास्ट मैच में टीम ने जीत का स्वाद चखा। CSK के लिए राहत वाली बात ये है कि टीम के बेहतरीन खिलाड़ शेन वाटसन अब फॉर्म में वापस लौट आए हैं। पंजाब के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए वाटसन ने फाफ डु प्लेसिस के साथ रनों का पहाड़ खड़ा किया था। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 181 रनों की पाट्नरशिप कर दी थी और यहीं से CSK की जीत तय हुई थी। आज के मैच में भी इन दोनों खिलाड़ियों से कप्तान धोनी और उनके फैंस इसी तरह की ओपनिंग पार्टनरशिप की उम्मीद है।
भैयाजी ये भी पढ़े : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सीईओ बोले, इंडो-पाक सीरीज है मुश्किल…
IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स KKR की टीम को आज के मैच में खासी जद्दोजहद करनी पड सकती है। खराब फार्म में चल रहे बल्लेबाज़ टीम के लिए बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पा रहे है। KKR टीम में शुभमन गिल फॉर्म में हैं, लेकिन उनका साथ देने वाले सुनील नारायरण का धुआँधार प्रदर्शन अब तक नज़र नहीं आया है। आज चेन्नई के खिलाफ होने वाले मैच में कोलकाता कुछ बदलाव कर सकती है। राहुल त्रिपाठी ने पिछले मैच में निचले क्रम में भी अपना बेहतर खेल दिखाया है लिहाज़ा आज उन्हें शुभमन गिल के साथ टीम उतार सकती है। KKR के इयोन मोर्गन को भी ऊपर बल्लेबाजी के लिए कोई फैसला टीम ले सकती है। साथ ही कप्तान दिनेश कार्तिक आज बतौर फिनिशर खेल सकते है।
#KKR and #CSK will be targeting their third win in #Dream11IPL 2020 as they square off at the Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi.
Preview by @ameyatilak https://t.co/5H63S9CWg0 #KKRvCSK pic.twitter.com/s0R5j2zs2m
— IndianPremierLeague (@IPL) October 7, 2020
टीमें (सम्भावित) :
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, शेन वाटसन, शार्दुल ठाकुर, अंबाती रायडू, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, दीपक चहर, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, केएम. आसिफ, नारायण जगदीशन, मोनू कुमार, रितुराज गायकवाड़, आर. साई किशोर, जोश हेजलवुड, सैम कुरैन।
कोलकाता नाइट राइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फग्र्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, अली खान, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन।