रायपुर। कोरबा में-पुराने कोरबा शहर के निवासियों की मांग पूरी की है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने फीता काटकर नवनिर्मित सर्वसुविधायुक्त व गार्डन का लोकार्पण करते हुए उसे कोरबा (KORBA NEWS) की जनता को समर्पित किया।
इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल सहित निगम की मेयर इन काउंसिल के सदस्य, पार्षदगण, एल्डरमेनगण व शहर के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के विशेष प्रयास से नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा 01 करोड़ 13 लाख 07 हजार रूपये की लागत से पुराने कोरबा शहर में मुख्य मार्ग पर सर्वसुविधायुक्त भव्य गार्डन का निर्माण कराया गया है।
भैयाजी ये भी देखे: हसदेव बांगो जल विद्युत गृह ने रचा कीर्तिमान
6 वर्षाे में दर्जनों उद्यानों का निर्माण
राजस्व मंत्री अग्रवाल ने कहा कि विगत 6 वर्षाे में निगम क्षेत्र में दर्जनों उद्यानों का निर्माण कर नागरिकों को उद्यान की सुविधा मुहैया कराई गई है तथा निगम के पुराने उद्यानों का जीर्णाेद्धार (KORBA NEWS) कर उन्हें नया स्वरूप दिया गया है। उन्होने कहा कि पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल के कार्यकाल में कोरबा में विकास की जो धारा बही, वह अपने आप में अद्वितीय है, इस दौरान पानी, बिजली, सड़क, नाली, सामुदायिक भवन, सहित विभिन्न अधोसंरचनात्मक विकास संबंधी कार्य व्यापक स्तर पर हुए, जो आप सबके सामने हैं, इस विषय में ज्यादा कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है। कोरबा शहर व विशेषकर पश्चिमी कोरबा क्षेत्र की पेयजल समस्या का सम्पूर्ण निराकरण तथा अंधेरे में डूबी हुई बस्तियां, ग्रामों में बिजली जैसी महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध कराना आदि ऐसे कार्य हैं, जिन्हें हमेशा याद किया जाएगा।
उद्यान का नामकरण संत कंवर राम के नाम पर
उद्यान के भूमिपूजन के समय सिंधी समाज के लोगों ने उक्त उद्यान का नामकरण संत कंवर राम के नाम पर किए जाने का आग्रह राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से किया गया था जिस पर राजस्व मंत्री अग्रवाल ने अपनी सहमति देते हुए नामकरण की अनुशंसा की थी, उक्त उद्यान का नामकरण संत कंवर राम के नाम पर किया गया है तथा इस उद्यान को संत कंवर राम उद्यान के नाम से जाना जाएगा। उद्यान की सौगात के लिए राजस्व मंत्री का आभार- सिंधी समाज के लोगों व वरिष्ठ नागरिकों ने किया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम (KORBA NEWS) के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सपना चौहान, संतोष राठौर, वार्ड पार्षद दिनेश सोनी, संतोष लांझेकर, रूप सिंह, रवि चंदेल, राजेन्द्र सूर्यवंशी, एल्डरमेन बच्चू मखवानी, एस.मूर्ति, पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष कंवर राम मनवानी, परसराम रवानी, एम.डी.माखीजा, अशोक चावलानी, आनंद राम बुधवानी, पूर्व पार्षद महेन्द्र सिंह चौहान एवं मनीष शर्मा, हाजी इकबाल दयाला, सत्येन्द्र वासन, सुरेश सहगल, चंदनदास कोडवानी, किशनचन्द्र दावड़ा, मनोज जेठानी, रवि पी. सिंह, परसराम रोहरा, गुड्डू जगवानी, सुरेन्द्र लांबा, रवि खुंटे, शैलेष सोमवंशी, वीरू बजाज, भरत तलरेजा, रवि लालवानी, बनवारी पाहुजा, राजेश यादव, श्वेता वाधवानी, पुष्पलता, आरती टेवानी, प्रिया पंजाणी, सावित्री बुधवानी, सुहानी लालवानी, माया बाधवानी आदि के साथ काफी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।