spot_img

आकाशीय बिजली से 2 मछुआरों की मौत, 10 घायल

HomeCHHATTISGARHआकाशीय बिजली से 2 मछुआरों की मौत, 10 घायल

राजनांदगांव। आकाशीय बिजली (Aakashiye Bijli) गिरने से राजनांदगांव में दो मछुआरों की मौत हो गई। चिचोला तालाब में मछली निकालने पहुंचे दो मछुआरों की आकाशीय बिजली से मौत हो गई। वहीं दस मछुआरे घायल हो गए।

घटना मंगलवार दोपहर करीब सवा एक से डेढ़ बजे के बीच की है, जब चिचोला में अचानक तेज गरज के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। इसी बीच बिजली गिरी (Aakashiye Bijli) और वहां मौजूद कई लोग इसकी चपेट में आ गए। इनमें से दो की मौत हो गई। मछली निकालने के लिए करीब 19 मछुआरे तालाब पहुंचे थे, लेकिन इससे पहले बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने तालाब किनारे महुआ पेड़ के नीचे झिल्ली बांधकर मछुआरे वहीं बैठे थे। तभी तेज गरज के बीच आकाशीय बिजली (Aakashiye Bijli) गिरी। इसकी चपेट में आने से खातूटोला रामपुर के भरोसो निषाद और नारायणगढ़ के रोहित निषाद की मौके पर मौत हो गई। करीब दस मछुआरे भी बिजली की चपेट में आए हैं। उन्हें उपचार के लिए छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। खबर है कि सभी घायल मछुआरे खतरे से बाहर हैं।