spot_img

40 जिलों के डीएम से PM मोदी करेंगे चर्चा

HomeNATIONAL40 जिलों के डीएम से PM मोदी करेंगे चर्चा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी (PM NARENDRA MODI) आज यानी बुधवार दोपहर 12 बजे एक समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमे वे उन 40 जिलों के जिलाधिकारियों से बात (वर्चुअली) करेंगे, जहां कोरोना टीकाकरण का कवरेज कम हुआ है।

भैयाजी ये भी देखे : सराफा व्यापारी को पीटकर चांदी के जेवरात से भरा बैग छीना

प्रधानमंत्री (PM NARENDRA MODI)  कार्यालय ने बताया कि पीएम मोदी बुधवार को झारखंड, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय और अन्य राज्यों में कम टीकाकरण कवरेज वाले जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। बैठक (PM NARENDRA MODI)  में इन राज्यों के सीएम भी मौजूद रहेंगे।

भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज 106.79 करोड़ के पार

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज 106.79 करोड़ के पार (106,79,85,487) पहुंच गया। एक नवंबर को शाम 7 बजे तक टीके की 47 लाख से ज्यादा (47,79,920) खुराक लगाई गईं। अंतिम रिपोर्ट तैयार होने के साथ दैनिक टीकाकरण का आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है।