रायबरेली। उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली के मऊ और खैरहना के बीच बेखौफ असलहों से लैस बाइक सवार तीन बदमाशों ने कट्टे के बल पर सराफा कारोबारी (LOOT) की पिटाई कर चांदी के जेवरात से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
भैयाजी ये भी देखे : दबंगों ने वकील को मारी गोली, पूरे इलाके में मचा हड़कंप
मामले की जैसे ही जानकारी हुई कोतवाली प्रभारी नारायण कुशवाहा दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। सरेआम सराफा व्यवसाई के साथ हुई लूट (LOOT) की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गांव कसरेहला मजरे बहादुर नगर का रहने वाला राम अभिलाष यादव पुत्र गया दीन पहरे मऊ बाजार में जय मां अंबे ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी के आभूषण बेचने व मरम्मत करने का काम करता है।
दुकान बंद करके शाम वह बाइक से अपने पुत्र सौरभ के (LOOT) साथ घर वापस लौट रहा था। बहादुर नगर के पास घनी आम की बाग के पास बाइक पर सवार तीन लुटेरे कट्टों से लैस होकर आ गए और उसकी बाइक रोककर मारपीट शुरू कर दी और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।