spot_img

रबी बीज उत्पादन: 19 हजार हेक्टेयर का लक्ष्य रखा विभाग ने

HomeCHHATTISGARHरबी बीज उत्पादन: 19 हजार हेक्टेयर का लक्ष्य रखा विभाग ने

रायपुर। रबी सीजन 2021-22 (Rabi Season 2021-22) में बीज उत्पादन कार्यक्रम के लिए 18 हजार 970 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो कि रबी सीजन 2020-21 में 13 हजार 560 हेक्टेयर में लिए गए रबी बीज उत्पादन कार्यक्रम से 5410 हेक्टेयर अधिक है।

भैयाजी ये भी देखे : ई-श्रम पोर्टल पर श्रमिक पंजीयन कराने में महासमुंद जिला प्रदेश में अव्वल

कृषि विभाग (Rabi Season 2021-22) से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम द्वारा स्वयं के प्रक्षेत्र में 200 हेक्टेयर में तथा कृषकों के खेत में 12 हजार 550 इस प्रकार कुल 12750 हेक्टेयर में बीज उत्पादन कार्यक्रम लिया जाएगा। कृषि विभाग (Rabi Season 2021-22)  द्वारा शासकीय कृषि प्रक्षेत्र में 220 हेक्टेयर में, कृषि विश्वविद्यालय द्वारा 250 हेक्टेयर में तथा कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा 500 हेक्टेयर में तथा अन्य संस्था (एनएससी) द्वारा 5 हजार 250 हेक्टेयर में रबी फसलों के बीज उत्पादन का कार्यक्रम लिया जाना प्रस्तावित है। इसको लेकर आवश्यक तैयारियां एवं कृषकों का चयन किया जा रहा है।