spot_img

युवा कांग्रेस का रक्तदान शिविर, पीसीसी चीफ़ हुए शामिल

HomeCHHATTISGARHयुवा कांग्रेस का रक्तदान शिविर, पीसीसी चीफ़ हुए शामिल

रायपुर। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस ने राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में रक्तदान शिविर (blood donation camp) का आयोजन किया गया।

भैयाजी ये भी देखे : दो पक्षों में विवाद के बाद चाकूबाजी, ITI छात्र की हालत गंभीर

रक्तदान कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, प्रभारी महामंत्रीद्वय रवि घोष, चंद्रशेखर शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील शुक्ला, खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा, पीयूष कोसरे, स्वप्निल मिश्रा (blood donation camp) आदि नेता शामिल हुए।

प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी ने मीडिया को बताया कि आज इंदिरा गांधी के शहादत और सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें स्वप्निल मिश्रा, राहुल कर, महमूद अली, सार्थक शर्मा, योगेश तिवारी, मिथिलेश यादव, रोहित सिंह, गौतम यादव, चेतन चेलक, इकलाख खान, मेहुल नायडू आदि कार्यकर्ताओं ने कुल 100 यूनिट ब्लड डोनेट (blood donation camp) किया। इसके साथ ही कोरोना योद्धाओं के लिए सम्मान समारोह का भी आयोजन प्रदेश के सभी जिलों और विधानसभा में किया जाना निर्धारित है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सजमन बाघ, रेणु मिश्रा, आशीष द्विवेदी, अभिजीत तिवारी आदि उपस्थित रहे।