spot_img

स्पंदन छत्तीसगढ़ एवं कवि संगम द्वारा रायगढ़ के पुसौर में काव्य गोष्ठी का आयोजन

HomeCHHATTISGARHBILASPURस्पंदन छत्तीसगढ़ एवं कवि संगम द्वारा रायगढ़ के पुसौर में काव्य गोष्ठी...

रायगढ़। कहते हैं साहित्य का कर्तव्य केवल रचना धर्मिता का पालन करना नहीं, बल्कि समाज को जागृत करना, विभिन्न वर्गों में सामंजस्य स्थापित करना एवं युवाओं को प्रेरित करना भी है।

भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर एक नवंबर को सरकारी छुट्टी, आदेश…

इसी उद्देश्य को पूरा करने के सफर में स्पंदन साहित्यिक परिवार ने पुसौर ग्रामीण अंचल में साहित्यिक श्रीगणेश किया। जिससे प्रेरित होकर कई नवीन कलमकारों ने इसमें सहभागिता की।

स्पंदन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार गढ़उमरिया, व सचिव तेजराम नायक के नेतृत्व में स्पंदन कला एवं साहित्य संस्थान रायगढ़ छत्तीसगढ़ एवं राष्ट्रीय कवि संगम जिला इकाई रायगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में विष्णुचरण गुप्ता शासकीय महाविद्यालय पुसौर में आयोजित काव्यगोष्ठी अपने मूर्धन्य स्तर में रही, जिसके विशिष्ट अतिथियों में प्रो. डॉ. सरोज कुमार, रोहित कुमार पटेल,प्रो. श्रीवच्छ भोई, समाज सेवक सुरेंद्र जेना, समाजसेवक हरिशंकर गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही।

माँ वागेश्वरी की पूजा-आराधना के पश्चात आ.तेजराम नायक व चंद्रभान पटेल’चंदन’ के संचालन में काव्य यात्रा प्रारंभ हुई। विभिन्न क्षेत्रों से पधारे साहित्यकारों ने अपने काव्य पाठ से मंत्रमुग्ध कर दिया जिसमें साखी गोपाल पंडा, तेज राम नायक, अमित दुबे, चंद्रभान पटेल ‘चंदन’, पुरुषोत्तम होता ‘दीपक’, दुर्गा चौहान, जयंत यादव, रीता प्रधान, गीतिका वैष्णव, गोलेख गुप्ता, सुधा देवांगन, श्रीमती स्नेहलता ‘स्नेह’ (सरगुजा),ने अपनी प्रस्तुति दी।

भैयाजी ये भी देखे : गौरव द्विवेदी बोले, छत्तीसगढ़ फिल्म नीति से राज्य की पहचान बनेगी,…

इनके साथ ही इस काव्य माला को आगे बढ़ाते हुए कुमारी प्रियषा, मारशेल रिमिनीश, युधिष्ठिर मेहर, संदीप भोय, केशिका साहू, इन्दु साहू, पूर्णिमा चौधरी ‘पिंकी’, थबीर पटेल,प्रो.आ. श्रीवच्छ भोई, सुरेंद्र कुमार जेना, आर.के. पटेल, डॉ सरोज कुमार, हरिशंकर गुप्ता, भारती पटेल,मधु चौधरी, लीशा पटेल, संग्राम विश्वाल, हीरालाल गुप्ता, दिनेश प्रधान, प्रेम कुमार, गुलशन खम्हारी तथा जशपुर से पधारे आ.जगबंधु राम यादव ‘डमरु’ ने सहभागिता की।