धमतरी। आमजनों को शासन की योजनाओं का त्वरित गति से लाभ मिले, इसके लिए कलेक्टर पी.एस.एल्मा समय-समय पर मैदानी क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करते है। शनिवार की सुबह भी कलेक्टर ने अपनी गाडी निकलवाई और दौरे के लिए निकल पड़े। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सुबह सबसे पहले भखारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का मुआयना किया।
भैयाजी ये भी देखे : वैक्सीनेशन के लिए सरपंचों ने किया ऐलान, कोरोना वैक्सीन लगाओ…इनाम पाओ…
अच्छी बात ये रही कि इस 35 बिस्तर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर सहित सभी स्टॉफ मौजूद मिले। कलेक्टर ने इस मौके पर ओ.पी.डी. का भी निरीक्षण किया और केन्द्र की साफ-सफाई इत्यादि पर संतोष जताया। कलेक्टर ने इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अब तक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित नहीं होने पर भड़क उठे।
उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट के काम काज की धीमी रफ़्तार के लिए सीजीएमएससी के कार्यपालन अभियंता को भी जमकर फटकार लगाई है। इसके साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द इस काम को पूरी प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश भी दिए है।
भैयाजी ये भी देखे : शर्मा गुड़ाखू में मृत कर्मियों के परिजनों को प्रबंध देगी 10…
गौरतलब है कि भखारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 125 सिलेण्डर प्रतिदिन की क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाना है। अब यहां मशीन पहुंच गई है तथा शेडिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है। कलेक्टर ने इस जल्द से जल्द इंस्टॉल कराने के निर्देश दिए हैं।