spot_img

राज्यों के बीच किया जाएगा 20 हजार करोड़ रुपये का वितरण: वित्त मंत्री सीतारमण

HomeNATIONALराज्यों के बीच किया जाएगा 20 हजार करोड़ रुपये का वितरण: वित्त...

दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने क्षतिपूर्ति उपकर से मिले 20हजार करोड़ रुपये का वितरण राज्यों को किये जाने का ऐलान किया है।

सोमवार को जीएसटी परिषद की 42वीं बैठक के बाद सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि जीएसटी परिषद ने जून 2022 के बाद भी क्षतिपूर्ति उपकर जारी रखने का निर्णय किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी परिषद की जीएसटी कर उपकर संग्रह में कमी तथा राज्यों की क्षतिपूर्ति पर आगे और विचार-विमर्श के लिये 12 अक्टूबर को बैठक होगी।

बता दें कि गैर-बीजेपी शासित राज्य क्षतिपूर्ति के मुद्दे पर केंद्र के साथ असहमत हैं। वहीं बीजेपी शासित राज्यों समेत कुल 21 राज्यों ने जीएसटी क्षतिपूर्ति के मुद्दे पर केंद्र सरकार (Finance Minister Nirmala Sitharaman) का समर्थन किया है।