रायपुर। पेट्रोल और डीजल के दामों (Petrol Diesel price) में बुधवार को एक बहार फिर उछाल देखने को मिली। इस बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 107.94 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है।
भैयाजी ये भी देखे : राज्योत्सव 2021 : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन होने मुख्य अतिथि,…
वहीं दिल्ली में डीजल की कीमतें भी बढ़कर 96.67 रुपये प्रति लीटर हो गईं। दिल्ली में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।
इधर मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब बढ़कर 113.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.8 5 रुपये प्रति लीटर हो गया है। मुंबई की कीमतें देश के चारों महानगरों में सबसे अधिक है। महनगरों के आलावा देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 35-40 पैसे प्रति लीटर के बीच बढ़े है।
लेकिन पेट्रोलियम उत्पादों पर स्थानीय करों के स्तर के आधार पर उनकी खुदरा दरें भिन्न थीं। पिछले सप्ताह सोमवार और मंगलवार को ईंधन की कीमतें (Petrol Diesel price) स्थिर रह थीं,
लेकिन बुधवार और रविवार के बीच लगातार पांच दिनों तक फिर से दाम बढ़ने से पहले लगातार चार दिनों में 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी। 12 और 13 अक्टूबर को दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
Petrol Diesel price रायपुर
वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बनी तेजी का असर देशभर समेत राजधानी रायपुर में भी पड़ रहा है। आज रायपुर में पेट्रोल और डीजल की दरें भी उछली है।
भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ : ग्रेड3 और भृत्य के पद पर निकली भर्ती, 23…
जिसकी वज़ह से रायपुर में पेट्रोल और डीजल की दरों में भी बढ़त मिली है। राजधानी में आज पेट्रोल की कीमत 105.70 पैसे और डीजल 104.50 रुपए प्रति लीटर के दामों तक पहुंच गया है।