spot_img

राज्योत्सव 2021 : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन होने मुख्य अतिथि, भूपेश करेंगे अध्यक्षता

HomeCHHATTISGARHराज्योत्सव 2021 : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन होने मुख्य अतिथि, भूपेश...

 

रायपुर। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के र्साइंस कॉलेज मैदान में 28 अक्टूबर को ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ एवं ’राज्योत्सव 2021’ का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में करेंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके 28 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे आयोजित ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी। अगले दिन 29 अक्टूबर को शाम 8 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री एस.चरणजीत सिंह चन्नी मुख्य अतिथि होंगे। इस महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के अनेक जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ एवं ’राज्योत्सव 2021’ का आयोजन 28 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक किया जा रहा है, 28 से 30 अक्टूबर तक राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव, 31 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल पर केन्द्रित प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी तथा 01 नवम्बर को राज्य अलंकरण एवं राज्योत्सव समापन समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 28 अक्टूबर को आयोजित उद्घाटन समारोह में राज्यसभा सांसद के.सी वेणुगोपाल, पी.एल. पुनिया, बी.के. हरिप्रसाद, लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व केन्द्रीय मंत्री भक्तचरण दास और वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला अतिविशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल होंगे।