spot_img

T20 world cup : न्यूजीलैंड के कप्तान केन ने पकिस्तान को बताया कप का दावेदार

HomeSPORTST20 world cup : न्यूजीलैंड के कप्तान केन ने पकिस्तान को बताया...

नई दिल्ली। T20 world cup में न्यूजीलैंड अपनी शुरुआत आज पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में करेगा। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन का मानना है कि पाकिस्तान आईसीसी टी20 विश्व कप में पूरे आत्मविश्वास के साथ आया है।

भैयाजी ये भी देखे : National Tribal Dance Festival : भारत पहुंचा उज्बेकिस्तान का नृत्य कला…

विलियम्सन ने कहा “पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। मुझे लगता है कि वह इस टूर्नामेंट के लिए आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और वह इन परिस्थितियों में बाकी टीमों के मुकाबले सबसे ज्यादा खेल चुके हैं। जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने किया, इससे साफ पता चलता है कि वह इस T20 world cup टूर्नामेंट को जीतने के प्रबल दावेदार हैं।”

T20 world cup में परिस्थिति अलग

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा “हमारे खिलाफ भी पाकिस्तान की टीम पूरी क्षमता से खेलेगी। हम फिलहाल अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं और यहां कि परिस्थितियों को समझ रहे हैं।”

भैयाजी ये भी देखे : AICC चीफ सोनिया गांधी ने कहा, BJP और RSS से निपटने…

विलियम्सन ने कहा “हमें यहां तीनों स्थलों पर खेलना है और मुझे लगता है कि हर स्थल की परिस्थिति अलग होने वाली है।”