जम्मू। जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा के सुंबल पुल इलाके में आज सुबह आतंकियों (terrorist attack) ने ग्रेनेड हमला कर दिया है। इस हमले में कई नागरिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस बल और जवानों की टीम मौके पर पहुंच गई है। अज्ञात आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
भैयाजी ये भी देखे : सीमापुरी में लगी आग, दम घुटने से दो महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत
सभी घायल खतरे से बाहर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकवादियों ने सुरक्षा प्रतिष्ठान को निशाना (terrorist attack) बनाने की कोशिश की थी, लेकिन उनके द्वारा किए गए हमले में आम लोग आ गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। राहत की बात है की सभी स्थिर हैं और खतरे से बाहर हैं।
बांदोपोरा काफी संवेदनशील रहा
गौरतलब है कि बांदोपोरा इलाका काफी संवेदनशील (terrorist attack) रहा है। 2017 में जून के पहले हफ्ते में सुरक्षा बलों ने भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों द्वारा सुंबल में एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर हमला करने के प्रयास को विफल करते हुए एक ‘फिदायीन’ दस्ते के सभी चार सदस्यों को मार गिराया था। इस बार भी आतंकी सुरक्षाबलों को ही निशाना बनाना चाहते थे।