बीजापुर। श्रमपदाधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखापाल नडिगोटा किशोर के विरुद्ध श्रमपदाधिकारी अशोक चौरसिया नें बीजापुर थाना में FIR दर्ज करवाया है।
भैयाजी ये भी देखे : कांग्रेस की बैठक में हंगामा, मंच पर हुई धक्का-मुक्की
लेखापाल (FIR) के विरुद्ध हितग्राहियों के खाते में जमा की जाने वाली राशि के साथ संलग्न नोटशीट श्रमिक हितग्राहियों की सूची गायब कर स्वयं एवं परिचितों के नाम खाता संख्या राशि अंकित कर तैयार सूची में श्रमपदाधिकारी एवं श्रम निरीक्षक का फर्जी हस्ताक्षर कर जमा किए जाने का आरोप है।
शिकायतकर्ता के अनुसार लगभग 13 लाख रूपये का गबन कर 22 अन्य फर्जी हितग्राहियों के खाते में जमा कर शासकीय राशि का गबनकिया है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने लेखपाल के खिलाफ धारा 420, 467 एवं 468 के तहत FIR दर्ज करके जाँच शुरु कर दी गयी है।