spot_img

बड़ी ख़बर : रायपुर के एक होटल में मिली युवक की लाश, जाँच में जुटी पुलिस

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : रायपुर के एक होटल में मिली युवक की लाश,...

रायपुर। राजधानी रायपुर स्टेशन रोड इलाके के एक होटल में युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। युवक ने महाराष्ट्र का बताया जा रहा है, जो पिछले कई दिनों से होटल में ही ठहरा हुआ था।

भैयाजी ये भी देखे : Petrol Diesel Price : पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर उछाल, रायपुर…

बुधवार को जब काफी देर तक दरवाज़ा नहीं खुला तब होटल स्टाफ ने मास्टर की से दरवाज़ा खोला और युवक की लाश देखी। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से इसकी जानकारी होटल प्रबंधन ने पुलिस को दी।

ये पूरा मामला रायपुर के गंज थाना क्षेत्र का है। गंज इलाके में गुरुद्वारा के पीछे होटल सिंह में पुलिस को एक युवक की लाश मिलने की सूचना मिली थी। होटल प्रबंधन से पूछ्ताछ में जानकारी मिली की युवक का नाम सतीश मनोहर है। सतीश मूलतः चंद्रपुर महाराष्ट्र का रहने वाला है। होटल में वो 13 अक्टूबर से रुका हुआ था।

भैयाजी ये भी देखे : Bhupesh baghel Live : श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ

इधर होटल के कमरे में युवक की मौत होने से पुलिस तमाम बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है। वही शव को पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। होटल कर्मचारियों के मुताबिक युवक ने प्राइवेट नौकरी के सिलसिले में रायपुर आने की बात कही थी। पुलिस टीम ने फोरेंसिंक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल करवाई है।