spot_img

आईपीएस किरण पर CM बघेल ने की कार्रवाई, पद से हटाया

HomeCHHATTISGARHआईपीएस किरण पर CM बघेल ने की कार्रवाई, पद से हटाया

नारायणपुर। सूबे अपने ट्रेनिंग के दौरान से ही विवादों में घिरे रहने वाले IPS और वर्तमान में नारायणपुर एसपी उदय किरण (UDAY KIRAN) पर एक बार फिर मारपीट का आरोप लगा है। मामले में सीएम भूपेश बघेल ने जाँच का निर्देश दिया था। देर रात सीएम बघेल ने आईपीएस किरण (UDAY KIRAN)  को उनके पद से हटा दिया है।

भैयाजी ये भी देखे : मातृ एवं शिशु अस्पताल का पहुंचे स्वास्थ्य और प्रभारी मंत्री, कहा…

आदिवासी समाज की मांग पर कार्रवाई

इधर एसपी के ड्राइवर जयलाल नेताम से मारपीट के बाद इस मामलें में आदिवासी समाज का गुस्सा अफसर के खिलाफ फूटा है। इस मामलें में आदिवासी समाज के नेता व पूर्व सांसद सोहन पोटाई ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि “आईपीएस उदय किरण ने अपने ही ड्राइवर आरक्षक की बड़ी बेरहमी से पिटाई की है। आदिवासी समाज (UDAY KIRAN)  के नेता पोटाई ने एसपी उदय किरण को तत्काल पद से हटाने और एट्रोसिटी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज करने की मांग की थी। इस मामले में आदिवासी समाज की बैठक बुलाई गई है, जिसके बाद यदि शासन की ओर से कार्रवाई नहीं की गयी है।