spot_img

रायपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिरे पति-पत्नी, पति की मौत…

HomeCHHATTISGARHरायपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिरे पति-पत्नी, पति...

रायपुर। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में एक ट्रेन हादसे में एक मुसाफिर की मौत हो गई है। वहीं उसके साथ आई महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। जिसे इलाज़ के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

भैयाजी ये भी देखे : विधायक से मारपीट करने वाले IPS उदय किरण ने ड्राइवर को…

जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ से चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस रायपुर रेलवे स्टेशन मेें पहुंची। इस ट्रेन में सफर कर बिहार दरभंगा के रहने वाले सुशील कुमार सपत्नीक रायपुर आए थे। जब सुशील और उनकी पत्नी ट्रेन से नीचे आ रहे थे तभी अचानक दोनों ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर पड़े।

भैयाजी ये भी देखे : अयोध्या में “दीपोत्सव” का भव्य आयोजन, प्रज्वलित किए जाएंगे नौ लाख…

इस हादसे में सुशील कुमार के दोनों पैर में गंभीर चोटें आई थी जिसकी वज़ह से उठ भी नहीं पा रहे थे, वहीं उनकी पत्नी को भी कई गंभीर चोटें आई थी। घटना की सुचना पर तत्काल प्रभाव से जीआरपी ने एम्बुलेंस की व्यवस्था कर सुशील और उनकी पत्नी को अस्पताल ले जाय। जहाँ इलाज के दौरान ही सशील कुमार ने दम तोड़ दिया। वहीं घायल महिला का इलाज़ मेकाहारा में किया है।