रायपुर। छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग ने प्रवेश (college admission process) लेने के लिए विद्यार्थियों को एक और मौक़ा दिया है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार विद्यार्थी 25अक्टूबर तक महाविद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे।
भैयाजी ये भी देखे : रेत तस्करों ने तहसीलदार पर किया जानलेवा हमला, अधिकारी ने भागकर बचाई जान
पहले प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर थी। उच्च शिक्षा संचालक शारदा वर्मा ने बताया कि उन विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग में एक बार और मौक़ा (college admission process) दिया है, जो उच्च शिक्षा के लिए अभी तक प्रवेश नहीं लिया है। प्रवेश देने के लिए तिथि में वृद्धि की गई है।
रिक्त सीट होने की वजह से निर्णय
राज्य सरकार ने 9 अक्टूबर तक कुलपति की इजाजत से महाविद्यालय में प्रवेश लेने का निर्णय (college admission process) जारी किया था। छात्रांे को ऑफलाइन मोड में भी प्रवेश दिया जा रहा था। इन सब सुविधाओं के बाद भी 25 प्रतिशत सीट रिक्त रह गई। रिक्त सीटे भर जाए, इसलिए पांचवी बार प्रवेश के लिए महाविद्यालयों के अब पोर्टल खोलना पड़ेगा।