spot_img

सुविधा: छत्तीसगढ़ में घर बैठे 1 लाख 85 हजार ने बनवाया पंजीयन प्रमाण पत्र, 1 लाख 18 हजार का बना लाइसेंस

HomeCHHATTISGARHसुविधा: छत्तीसगढ़ में घर बैठे 1 लाख 85 हजार ने बनवाया पंजीयन...

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में परिवहन विभाग (CG PARIVAHAN VIBHAAG) द्वारा नई सुविधा ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार के अंतर्गत पंजीयन प्रमाण पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस सीधे आवेदक के घर पहुंच रहा है।

भैयाजी ये भी देखे : नगर निगम में सफाई घोटाले का खेल, विपक्ष ने जांच की मांग करी

इसके लिए अब आवेदकों को परिवहन कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं। परिवहन विभाग पिछले चार माह में अब तक तीन लाख, तीन हजार 935 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस आवेदक के घर पहुंचाया है, जिसमें एक लाख 85 हजार 436 पंजीयन प्रमाण पत्र और एक लाख 18 हजार 472 ड्राइविंग लाइसेंस शामिल है। परिवहन विभाग द्वारा यह योजना 04 जून को शुरु की गई थी।

22 सुविधाओं की सेवा दे रहा परिवहन विभाग

परिवहन विभाग (CG PARIVAHAN VIBHAAG) द्वारा संचालित तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना लोगों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इसमें लोगों को परिवहन संबंधी 22 सेवाएं उनके घर के द्वार पर पहुंचाकर दी जा रही है। जन केंद्रित इस सुविधा के अंतर्गत लोगों को न अब बार-बार परिवहन विभाग का चक्कर लगाना पड़ रहा है और न ही उन्हें कोरोना के भय का सामना करना पड़ रहा है।

हेल्पलाइन पर फोन कर ले सकते हैं जानकारी

सहायक परिवहन आयुक्त शैलाभ साहू (CG PARIVAHAN VIBHAAG) ने बताया कि इस व्यवस्था को अधिक सुलभ बनाने के लिए विभाग द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 75808-08030 जारी किया गया है, जो सभी कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक कार्य करते हुए जानकारी प्रदान करता है। आवेदक चाही गई जानकारी ई-मेल आइडी [email protected] पर भी अपनी मेल भेजकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।