spot_img

IPS दीपांशु काबरा ने सम्हाली जनसंपर्क आयुक्त और CEO संवाद की जिम्मेदारी

HomeCHHATTISGARHIPS दीपांशु काबरा ने सम्हाली जनसंपर्क आयुक्त और CEO संवाद की जिम्मेदारी

रायपुर। IPS दीपांशु काबरा ने आज छत्तीसगढ़ संवाद कार्यालय में आयुक्त जनसंपर्क तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ संवाद का कार्यभार ग्रहण किया।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : रायपुर में होगा गरबा और भजन संध्या का…

आयुक्त सह संचालक जनसंपर्क एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ संवाद डॉ. एस. भारतीदासन ने उन्हें कार्यभार सौंपा। डॉ. एस. भारतीदासन ने नवनियुक्त जनसंपर्क आयुक्त काबरा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1997 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा छत्तीसगढ़ के अपर परिवहन आयुक्त भी हैं। संवाद कार्यालय में कार्यभार सौंपने से पहले डॉ. एस. भारतीदासन ने नये आयुक्त IPS दीपांशु काबरा का जनसंपर्क संचालनालय एवं छत्तीसगढ़ संवाद के वरिष्ठ अधिकारियों से परिचय कराया।

इस अवसर पर संचालक जनसम्पर्क सौमिल रंजन चौबे, अपर संचालक जनसंपर्क जे. एल. दरियो तथा उमेश मिश्रा, छत्तीसगढ़ संवाद के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमेश मिश्रा सहित जनसंपर्क संचालनालय एवं छत्तीसगढ़ संवाद के अधिकारीगण उपस्थित थे।

भैयाजी ये भी देखे : बस्तर दशहरा : निभाई गई काछिनगादी की रस्म, मिली काछिनदेवी से…

कार्यभार ग्रहण करने के बाद आयुक्त IPS दीपांशु काबरा ने रायपुर स्थित जनसम्पर्क संचालनालय की समाचार शाखा का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने शाखा की कार्य प्रणाली के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की।