spot_img

न्यायालय से जज की कार चोरी

HomeCHHATTISGARHन्यायालय से जज की कार चोरी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में चोरों ने कोर्ट परिसर से जज की गाड़ी चुरा (CHORI) ली। चोरो ने बिलासपुर जिला अदालत से महिला जज की कारचुराई है । महिला जज ने इसकी एफआइआर सिविल लाईन थाने में दर्ज करवाई हैं। जज की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

भैयाजी ये भी देखे : पीसीसी अध्यक्ष बनने की होड में आधा दर्जन विधायक, दिल्ली कर रहे लॉबिंग

सिविल लाइन पुलिस के अनुसार श्वेता श्रीवास्तव (CHORI)  जिला अदालत में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के पद पर पदस्थ हैं। रोजाना वह अपने कार से कोर्ट आना जाना करती हैं। कल दोपहर को जब वह लंच के टाइम तकरीबन दो बजे कोर्ट से निकलीं तो अदालत परिसर में जजो के लिए बनी पार्किंग में खड़ी उनकी कार गायब (CHORI)  थी। आस पास पूछताछ करने व काफी खोजबीन करने पर भी नही मिलने पर उन्होंने सिविल लाइन थाने में अपनी कार क्रमांक cg 09 j 5130 चोरी होने की एफआईआर दर्ज करवाई।