spot_img

स्कूल बंक करके शिवनाथ नदी नहाने गए दो मासूम डूबे, परिजन सदमे में

HomeCHHATTISGARHस्कूल बंक करके शिवनाथ नदी नहाने गए दो मासूम डूबे, परिजन सदमे...

दुर्ग। स्कूल गोल मारकर नहाने पहुंचे तीन छात्रों में दो छात्र नदी में डूब (DEATH) गये है। घटना की सूचना के बाद मौके पर रिसाली पुलिस और गोताखोर की टीम पहुंची हुई है, जो छात्रों की खोज में जुटी हुई है। घटना रिसाली थाना क्षेत्र के शिवनाथ नदी की है।

जानकारी के मुताबिक, 11 वीं कक्षा में पढ़ने वाले तीन छात्र आज दोपहर स्कूल गोल मारकर शिवनाथ नदी नहाने (DEATH) पहुंचे हुए थे। इस दौरान 12 बजे के करीब तीनों छात्र नदी में नहाने के लिए उतरे और फिर दो छात्र पानी में डूबने लगे। अपने दो दोस्त को डूबता देख तीसरे छात्र ने आसपास के लोगों की मदद से इसकी सूचना पुलिस को दी।

भैयाजी ये भी देखे :  बार में बाउंसर-पुलिस अधिकारियों के बीच विवाद, CM ने दिया कार्रवाई का निर्देश

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और गोताखोर की टीम मौके पर पहुंची और दोनों छात्रों की तलाश में जुट गई है। डूबने वाले छात्रों में आदर्श चंद्राकर 16 वर्ष और आयुश शांडिल्य 16 वर्ष शामिल है। दोनों कक्षा 11 वीं के छात्र (DEATH) है और आज स्कूल गोल मारकर शिवनाथ नदी नहाने के लिए पहुंचे थे। फिलहाल पानी में डूबे दोनों छात्रों की तलाश गोताखोर की टीम कर रही है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।