अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक महिला ने जादू टोने के शक में अपने जेठ और जेठानी की हत्या (MURDER) कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद महिला ने खुद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया ।
भैयाजी ये भी देखे : नवरात्र पर होगा एकमात्र काैशल्या माता मंदिर का उद्घाटन
पुलिस के मुताबिक घटना सरगुजा संभाग के जशपुर जिले के सन्ना थाना इलाके के ग्राम पंचायत डोभ की है। आरोपिया लुन्दरी बाई (पति बुधमन भगत ) नामक इस महिला ने जादू टोने के शक में अपने जेठ और जेठानी पर कुल्हाड़ी से हमला कर मार (MURDER) डाला। दोनों की हत्या के बाद खुद थाना पहुंची और जानकारी दी कि उसने अपने ही परिवार के दो लोगों की हत्या कर दी है’। महिला को हिरासत (MURDER) में लेकर पुलिस मौके पर पहुंची और जहाँ दम्पति के शव पड़े थे। इनकी पहचान मघनु राम व उसकी पत्नी गंगोत्री बाई के रूप में की गई।