spot_img

राजेश मूणत ने कांग्रेस पर कसा तंज, बाबा ने दिया जवाब

HomeCHHATTISGARHराजेश मूणत ने कांग्रेस पर कसा तंज, बाबा ने दिया जवाब

रायपुर। ढाई-ढाई साल के फ़ॉर्मूले पर कांग्रेस में चल रही गतिविधयों को लेकर पूर्व मंत्री राजेश मूणत (RAJESH MUNAT) ने तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट (RAJESH MUNAT) में ट्वीट कर कहा है ‘70 का बहुमत 48 की परेड़ अब 15 की बारात .!! निष्ठावानो की संख्या घटते क्रम में !!! कैसे गढ़ोगे .??’

भैयाजी ये भी पढ़े : BREAKING: मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से लूट

इस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि 70 के 70 जाएंगे उसमें क्या? बीजेपी (RAJESH MUNAT) के पास और कुछ मुद्दा नहीं है वे अपना टाइम बिता रही है। विधायको के दिल्ली जाने पर मुद्दा क्या है? योगी राज में भी विधायक दिल्ली गए थे, वहां दौर चल रहा था कि बदले जाएंगे की नहीं? छत्तीसगढ़ में नया क्या हो रहा मैं समझ नहीं पा रहा, विधानसभा सत्र भी नहीं चल रहा है, वे रिफ्रेश होने के लिए गए हैं। विधायक अपनी बात रखने की मंशा प्रकट कर चुके है कि राहुल जी से समय नहीं मिला इसलिए पुनिया तक अपनी बात पहुंचाएंगे।