रायपुर। छत्तीसगढ़ क्वांटिफायबल डॉटा आयोग के एप सीजीक्यूडीसी के माध्यम से अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वेक्षण के लिए अब तक (28 सितम्बर तक) 21 लाख 29 हजार 275 आवेदन पंजीकृत हुए हैं। आयोग द्वारा 1 सितम्बर से शुरू सर्वेक्षण का काम आगामी 12 अक्टूबर तक चलेगा।
भैयाजी ये भी देखे : फ़रार आरोपियों की खबर देने पर मिलेगा 10 हज़ार का ईनाम,…
छत्तीसगढ़ क्वांटिफायबल डॉटा आयोग के सचिव बी.सी. साहू ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वेक्षण के लिए अब तक बालोद जिले के एक लाख 71 हजार 187, बलौदाबाजार-भाटापारा के 46 हजार 665, बलरामपुर-रामानुजगंज के 3644 आवेदकों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है।
बस्तर के 11 हजार 648, बेमेतरा के 25 हजार 142, बीजापुर के 3321, बिलासपुर के 4235, दंतेवाड़ा के 8716, धमतरी के 41 हजार 143, दुर्ग के 6357, गरियाबंद के एक लाख 56 हजार 862, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के 19 हजार 368, जांजगीर-चांपा के तीन लाख 24 हजार 173 और जशपुर के 18 हजार 095 आवेदकों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है।
OBC और आर्थिक रूप से कमजोर रायपुर के दो लाख
सचिव साहू ने बताया कि कांकेर जिले में 25 हजार 047, कबीरधाम में 7279, कोंडागांव में 16 हजार 760, कोरबा में 38 हजार 443, कोरिया में 44 हजार 531, महासमुंद में तीन लाख 56 हजार 113, मुंगेली में 63 हजार 886, नारायणपुर में 2180 आवेदकों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है।
भैयाजी ये भी देखे : नवरात्रि : रायपुर कोरोना गाइडलाइन के इंतज़ार में दुर्गापूजा और गरबा…
रायगढ़ में 70 हजार 172, रायपुर में दो लाख 79 हजार 389, राजनांदगांव में तीन लाख 73 हजार 932, सरगुजा में 4761, सुकमा में 2941 और सूरजपुर जिले में 3285 आवेदन अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वेक्षण के लिए अब तक पंजीकृत हुए हैं।