spot_img

फ़रार आरोपियों की खबर देने पर मिलेगा 10 हज़ार का ईनाम, एसपी ने किया ऐलान

HomeCHHATTISGARHBILASPURफ़रार आरोपियों की खबर देने पर मिलेगा 10 हज़ार का ईनाम, एसपी...

बिलासपुर। जिले के पुलिस कप्तान ने फरार आरोपियों की ख़बर देने वालों के लिए ईनाम का ऐलान किया है। बिलासपुर एसपी दीपक कुमार झा ने थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर में दर्ज अपराध के प्रकरण में फरार आरोपीयों के लिए ये ऐलान किया है।

भैयाजी ये भी देखे : नवरात्रि : रायपुर कोरोना गाइडलाइन के इंतज़ार में दुर्गापूजा और गरबा…

कोतवाली में दर्ज़ अपराध में मोहम्मद अल्ताफ पिता मोहम्मद नाजिर खान उम्र 22 वर्ष निवासी जूना बिलासपुर, थाना सिविल लाईन बिलासपुर की सूचना देने वाले को 10 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा।

इसी तरह जलील खान पिता जमुरात खान, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम भुण्डा, थाना कोटा की सूचना देने वाले अथवा गिरफ्तार कराने वाले को 10 हजार रूपये से पुरस्कृत किया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा तथा पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का निर्णय अंतिम होगा।

भैयाजी ये भी देखे : बस्तर में जमकर हो रही चना, उड़द एवं मूंग की खेती,…

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर 07752-223330, मो.नं. 9479193001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर बिलासपुर 07752-222191, मो.नं. 9479193002, नगर पुलिस अधीक्षक, कोतवाली मो.नं. 9479193007, पुलिस नियंत्रण कक्ष, बिलासपुर 07752-228504, मो.नं. 9479193099, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बिलासपुर 07752-222541, मो.नं. 9479193018 पर संपर्क किया जा सकता है।