spot_img

शहीद भगत सिंह की जयंती आज, पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम भूपेश बघेल ने किया नमन

HomeCHHATTISGARHशहीद भगत सिंह की जयंती आज, पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम भूपेश बघेल...

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा “आजादी के महान सेनानी शहीद भगत सिंह को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।

भैयाजी ये भी पढ़े : धर्मांतरण मामलें में भाजपा आज घेरेगी मुख्यमंत्री निवास, बृजमोहन पुरानी बस्ती…

वीर भगत सिंह हर भारतवासी के दिल में रहते हैं। उनके साहसपूर्ण बलिदान ने असंख्य लोगों में देशप्रेम की भावना जगा दी थी। मैं उनकी जयंती पर उन्हें सिर झुकाकर नमन करता हूं और उनके उच्च आदर्शों को याद करता हूं।”

इधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीदे आज़म भगत सिंह को उनकी जयंती पर स्मरण कर नमन किया। सीएम भूपेश ने कहा कि “बेहद कम उम्र में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर सदैव के लिए अमर हो गए शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि। उनका व्यक्तित्व, उनके विचार अनंतकाल तक संघर्ष, समर्पण एवं देशभक्ति का पर्याय बने रहेंगे।”

इधर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि “शहीद भगत सिंह जी ने अल्पायु में ही देश की खातिर अपने प्राणों की आहुति दे दी। मां भारती को बंधनों से मुक्त कराना ही उनके जीवन का उद्देश्य रहा। मुखमंडल पर निर्भयता व व्यक्तित्व में क्रांतिकारी विचारधारा लिए स्वाधीनता संग्राम में सिंहनाद करने वाले #BhagatSingh जी की जयंती पर नमन।”