spot_img

लकड़ी बीनने गए ग्रामीण पर भालू ने किया हमला, गंभीर

HomeCHHATTISGARHलकड़ी बीनने गए ग्रामीण पर भालू ने किया हमला, गंभीर

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में लकड़ी बीनने गए ग्रामीण पर भालू (BEAR ATTACK) ने हमला करके उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची 112 की टीम ने घायल ग्रामीण को घरघोड़ा के सीएचसी में भर्ती कराया है। घायल ग्रामीण का उपचार जारी है।

भैयाजी ये भी देखे : कॉलोनी में दो दिन से लटक रही थी कारोबारी की लाश, कर्मचारियों ने गेट खोला तो हुआ खुलासा

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के ग्राम तुमीडीह निवासी नीलांबर माझी सुबह 11बजे गांव से लगे जंगल में लकड़ी बीनने गया हुआ था। लकड़ी बीनने के दौरान अचानक भालू ने उस पर हमला (BEAR ATTACK) कर दिया और उसके हाथ, पैर को काटकर चोट पहुंचाया था।

मेडिकल इमरजेंसी का इवेंट मिलने पर ईआरवी वाहन में आरक्षक मुकेश चौबे, ईआरवी वाहन चालक के साथ ग्राम तुमीडीह पहुंचे और घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया है। वन विभाग के अधिकारियों ने भालू (BEAR ATTACK)की सूचना मिलने पर ग्रामीणों को अकेले जंगल में ना जाने की हिदायत दी है।