spot_img

कॉलोनी में दो दिन से लटक रही थी कारोबारी की लाश, कर्मचारियों ने गेट खोला तो हुआ खुलासा

HomeCHHATTISGARHRAIPURकॉलोनी में दो दिन से लटक रही थी कारोबारी की लाश, कर्मचारियों...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र स्थित ढेबर सिटी कॉलोनी में निवासरत कारोबारी ने फांसी (SUSIDE) लगाकर जान दे दी।

कारोबारी के कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामलें में विवेचना शुरु कर दी है। कारोबारी की शिनाख्त संजय माहेश्वरी के रुप में हुई है। पुरानी बस्ती थाना प्रभारी के अनुसार कारोबारी ढेबर सिटी कॉलोनी के सी ब्लॉक में अकेले रहता था। दो दिन से कारोबारी कर्मचारियों का फोन नहीं उठा रहा था। कर्मचारी रविवार को घर गए तो घर बंद (SUSIDE)  बताया।

भैयाजी ये भी देखे : Bank Holidays: अक्टूबर में छुट्टियों की भरमार, 21 दिन बंद रहेंगे बैंक

कर्मचारी सोमवार की दोपहर को दोबारा कारोबारी को देखने गए, तो फ्लैट से बदबू (SUSIDE)  आ रही थी। कर्मचारियों ने मामलें की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कमरा खोला तो कारोबारी फंदे में लटका हुआ मिला। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शव दो 48 घंटे पुराना है। विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला है, कि कारोबारी ने पांच दिन पूर्व भी सुसाइड करने का प्रयास किया था, लेकिन उस समय घटना घटित नहीं हो पाई।