रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (RAIPUR POLICE) में देर रात नशे की हालत में तेज रफ्तार गाड़ी चलाकर हादसों को न्योता देने वाले वाहन चालकों पर पुलिस सख्त हो गई है।
एसपी प्रशांत अग्रवाल (RAIPUR POLICE) के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार की रात को अभियान चलाकर जिले भर की सड़को से 30 वाहन चालको को शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा है। इन वाहन चालको के प्रकरण को कोर्ट भेजा गया है। न्यायधीश से निर्देश मिलने के बाद इनसे जुर्माना वसूला जाएगा।
लाइसेंस सस्पेंड करने के लिए भेजेंगे आरटीओ
डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर (RAIPUR POLICE) ने बताया, कि शनिवार-रविवार की रात जांच के दौरान नशेड़ी वाहन चालकों का लाइसेंस जब्त किया गया है। कोर्ट से निर्देश मिलने के बाद इन वाहन चालको पर कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के साथ ही इन वाहन चालको का लाइसेंस सस्पेंड करने के लिए आरटीओ कार्यालय भेजा जाएगा। भविष्य में भी अभियान के तहत कार्रवाई करने की बात पुलिस महकमें के अधिकारियों ने बोली है।