spot_img

पंजाब केबिनेट के मंत्रियों पर राहुल गांधी ने लगाई अंतिम मोहर

HomeNATIONALपंजाब केबिनेट के मंत्रियों पर राहुल गांधी ने लगाई अंतिम मोहर

दिल्ली। पंजाब में मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी (CM Charanjit Singh) ने अपने मंत्रिमंडल के लिए नामों को अंतिम रूप दे दिया है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, चन्‍नी ने राहुल गांधी के साथ मिलकर के पंजाब कैबिनेट के मंत्रियों के नाम तय किए हैं।

कैबिनेट के मंत्रियों का नाम फाइनल करने के लिए सीएम चन्नी (CM Charanjit Singh) तीन बार दिल्ली आए थे। सोमवार को चरणजीत सिंह चन्‍नी ने पंजाब के मुख्यमंत्री का पदभार संभाला था, उसी के बाद से कैबिनेट गठन की चचार्एं तेज हो गई थीं। पंजाब में कैप्‍टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिदृधू के बीच जारी घमासान के बाद मंत्रियों का चुनाव चन्‍नी और राहुल गांधी के लिए आसान नहीं होगा।

भैयाजी ये भी देखे : देश में कोरोना के मिले 29 हजार 616 संक्रमित

जल्द होगा शपथ ग्रहण समारोह

मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार मंत्रियों (CM Charanjit Singh) के नामों की अंतिम घोषणा जल्द होगी। नाम घोषणा के साथ ही शपथ ग्रहण समारोह की तिथी का ऐलान किया जाएगा। इधर कांग्रेस के आला अधिकारी कैप्टन ग्रुप और सिद्धू ग्रुप को शांत करने में लगे हुए है। पंजाब प्रभारी समेत आला कांग्रेस नेताओं ने चंडीगढ़ में डेरा डाला हुआ है और बैठकों का दौर जारी है।