spot_img

Share Market : सेंसेक्स में रिकार्ड बढ़त, पहुंचा 60 हज़ार पार, निफ्टी भी उछला

HomeINTERNATIONALBUSINESSShare Market : सेंसेक्स में रिकार्ड बढ़त, पहुंचा 60 हज़ार पार, निफ्टी...

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में शुक्रवार को रिकार्ड उछाल के साथ बड़ी बढ़त मिली है। सेंसेक्स कारोबारी सत्र के दौरान पहली बार 60,000 अंक को पार कर गया है। 30 अंकों का सूचकांक खुलने के ठीक बाद 60,166.69 अंक पर कारोबार कर रहा था।

भैयाजी ये भी देखे : अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से मिले मोदी, कहा “भारत-अमेरिका” है नैचुरल पार्टनर्स

शेयर बाजार (Share Market) में सेंसेक्स 59,885.36 अंक के पिछले बंद से 60,158.76 अंक पर खुला। 60,000 अंक के लिए पिछले 10,000 अंक की बढ़त के लिए 246 दिन लगे। वहीं पिछले 42 दिनों में ही सेंसेक्स ने 5,000 अंक की बढ़त बना ली।

इधर शुक्रवार को निफ्टी 17,900 अंक के ऊपर कारोबार कर रहा था। यह 17,822.95 के अपने पिछले बंद के मुकाबले 17,897.45 अंक पर खुला। निफ्टी ने 17,927.20 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ।

Share Market में रहेगी बढ़त

सेंसेक्स अपने पिछले बंद से 151.01 अंक की बढ़त के साथ 60,036.37 अंक पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी में तेजी आई। यह अपने पिछले बंद से 43.20 अंक बढ़कर 17,866.15 अंक पर पहुंच गया।

भैयाजी ये भी देखे : शेयर बाजार में उछाल, कमज़ोर संकेतों के बाद मजबूत खरीदारी से मिली बढ़त

बाजार कइ जानकारों की अगर माने तो पिछले 18 महीनों में सूचकांकों में 10 प्रतिशत की गिरावट का अभाव स्थानीय निवेशकों की परिपक्वता को दर्शाता है, साथ ही अगले कुछ हफ्तों या महीनों में ऐसा होने की संभावना को भी बढ़ाता है।