spot_img

कोरोना ग्राफ: 24 घंटे में देश में मिले 31 हजार 923 संक्रमित, 282 लोगों की मौत

HomeNATIONALकोरोना ग्राफ: 24 घंटे में देश में मिले 31 हजार 923 संक्रमित,...

दिल्ली। देश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना (CORONA) के 31 हजार 923 केस सामने आए है। देश में कोरोना के अब तक 3 करोड़ 35 लाख 63 हजार 421 मामलें सामने आए है।

कोरोना से पिछले 24 घंटे में 31 हजार 990 लोग स्वस्थ्य हुए है। कोरोना (CORONA) से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या की बात करें तो 3 करोड़ 28 लाख 15 हजार 731 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 282 लोगों की मौत हुई। देश में अब तक कुल 83 करोड़ 39 लाख 90 हजार 49 वैक्सीनेशन हो चुका है।

भैयाजी ये भी देखे : BREAKING: रायपुर पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा करोड़ो रुपए की चांदी-तांबा, कारोबारी नहीं दे पाया पुलिस को दस्तावेज, खुलासा जल्द

कोरोना से मृत्यु पर 50 हजार रुपये मुआवजा

कोरोना (CORONA)  से मृत्यु होने पर पीडि़त के परिवार को 50 हजार रुपए का मुआवजा मिलेगा। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर यह जानकारी दी। केंद्र सरकार ने कहा कि ये अनुग्रह राशि कोविड-19 महामारी के भविष्य के चरणों में भी या अगली अधिसूचना तक जारी रहेगी। उन मृतकों के परिवारों को भी मुआवजा दिया जाएगा जो कोविड राहत कार्यों में शामिल थे या तैयारी गतिविधियों से जुड़े थे।