बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शासकीय स्कूल का छज्जा (HADSA) गिरने की घटना सामने आई है। हादसे में 6 छात्र चोटिल हो गए है। दो छात्रों के सिर में चोट लगी है, और वे गंभीर है।
छात्राओं को जिला अस्पातल (HADSA) रेफर किया गया है। घटना बेमेतरा के नवागढ़ ब्लॉक के रनबोड गांव की बताई जा रही है। घायल बच्चों का हालचाल जानने के लिए स्थानीय विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे अस्पताल पहुंचे।
भैयाजी ये भी देखे : पंडो परिवार से मिली रेणुका सिंह, बोली दूषित पानी पीने से हुई मौत
स्कूल में छज्जे का प्लास्टर गिरने से 6 बच्चियां घायल
बुधवार को नवागढ़ ब्लॉक के रनबोड गांव के स्कूल में पहली कक्षा में बच्चियां पढ़ाई कर रही थी। तभी अचानक छज्जे का प्लास्टर छह मासूम बच्चियों पर गिर गया। जिसमें बच्चियां घायल हो गई। छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिक्षक लेकर पहुंचे। घायल छात्राओं का नाम (HADSA) विभागीय अधिकारी द्वारा अननिया इंदु साहू, यशोदा उमा सिंह, जया साहू, वाकेश्वरी बताया जा रहा है। 2 बच्चियों की पीठ 2 बच्चियों के हाथ और 2 बच्चियों के सिर में चोट के निशान हैं।