spot_img

BJP का दावा, महबूबा मुफ्ती की रैली से पहले तिरंगा की जगह लगाया गया PDP का झंडा

HomeNATIONALBJP का दावा, महबूबा मुफ्ती की रैली से पहले तिरंगा की जगह...

दिल्ली। जम्मू कश्मीर BJP ने महबूबा मुफ्ती और पीडीपी पर कथित तौर पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने को लेकर निशाना साधा है। बीजेपी ने दावा किया है कि राजौरी जिले में महबूबा मुफ्ती की रैली से पहले कोटरंका के डाक बंगले से तिरंगा हटा दिया गया था।

BJP का दावा है कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की जगह पीडीपी का झंडा लगाया गया था। प्रशासन बीजेपी के दावे को आरोप के तौर पर देख रहा है। हालांकि, पुलिस ने राजौरी में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बीजेपी ने अपने दावे की पुष्टि के लिए कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं।

रविवार को थी रैली

रविवार को पीडीपी की युवा इकाई की एक रैली को महबूबा मुफ्ती ने संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने BJP पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी का सात साल का शासन देश के लोगों के लिए दुख लाया है। बीजेपी सरकार ने जम्मू कश्मीर को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने इस दौरान कहा कि बीजेपी, तालिबान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के मुद्दे पर वोट हासिल करने के लिए राजनीति कर रही है।