दिल्ली। केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट सेंट्रल विस्टा के तहत पहली बिल्डिंग्स आखिरकार तैयार हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM NARENDRA MODI) गुरुवार को रक्षा मंत्रालय के दो कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे। ये कार्यालय दिल्ली के चाणक्यपुरी के कस्तूरबा गांधी मार्ग व सेंट्रल दिल्ली और अफ्रीका एवेन्यू में स्थित है।
ये दोनों बिल्डिंग्स सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के पहले फेज के तहत तैयार हुई हैं। दरअसल, अबतक रक्षा मंत्रालय (PM NARENDRA MODI) का मुख्य दफ्तर साउथ ब्लॉक के पास था, जबकि बाकी दफ्तर इधर-उधर थे। इनको अब इन दो बिल्डिंग्स में समाहित कर दिया जाएगा। जल्द इन बिल्डिंगों में शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।
भैयाजी ये भी देखे : गुजरात सरकार में इन विधायको का बढ़ा कद, नई जिम्मेदारी देने की तैयारी में बीजेपी
पढ़े बिल्डिंग की खासियत
- रक्षा मंत्रालय के दो नए कार्यालय तैयार हुए हैं. पहला कस्तूरबा गांधी मार्ग (सेंट्रल दिल्ली) और दूसरा अफ्रीका एवेन्यू (चाणक्यपुरी) में स्थित है।
- दोनों ही बिल्डिंग सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं, जिसके तहत लुटियन दिल्ली में आने वाले 86 एकड़ के हिस्से को रीडेवेलप किया जाना है, यह प्रोजेक्ट कुल 20 हजार करोड़ रुपये का है।
- अफ्रीका एवेन्यू वाला कॉम्पलेक्स 7 मंजिला है, जिसमें सिर्फ रक्षा मंत्रालय के दफ्तर होंगे।
- केजी मार्ग वाला दफ्तर 8 मंजिला है, जिसमें परिवहन भवन, श्रम शक्ति भवन के ऑफिस भी होंगे।
- भवन संचालन के प्रबंधन के लिए एक एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र की स्थापना की गई है, जो दोनों भवनों की सुरक्षा और निगरानी करेगा।
- रक्षा मंत्रालय (PM NARENDRA MODI) के इन दो कार्यालयों को तैयार करने में 775 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
- इन दो दफ्तरों में कुल 7 हजार ऑफिसर्स-कर्मचारी काम कर सकेंग। जो कि 27 अलग-अलग संगठनों के होंगे।
- इन इमारतों की एक खासयित यह भी है कि इनके निमाज़्ण में नई और टिकाऊ निर्माण तकनीक, एलजीएसएफ (लाइट गेज स्टील फ्रेम) का इस्तेमाल हुआ है।