spot_img

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव ने लिए बैठक, योजनाओं का माँगा रिपोर्ट कार्ड

HomeCHHATTISGARHकेंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव ने लिए बैठक, योजनाओं का माँगा...

रायपुर। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव नागेन्द्र नाथ सिन्हा ने आज मंत्रालय में छत्तीसगढ़ में संचालित हो रहे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओं की प्रगति के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।

भैयाजी ये भी देखे : झारखंड से अफ़ीम और डोडा की डिलीवरी देते रहे थे, दो…

बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कौशल विकास सहित ग्रामीण विकास की विभिन्न गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

सिन्हा ने विभिन्न विभागों के समन्वय के साथ महिला समूहों के आजीविका के साधन को बढ़ाने और ग्रामीणों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की बात कही है।

भैयाजी ये भी देखे : कांकेर के चारामा में NH30 में गिरा पहाड़, रायपुर-जगदलपुर रूट प्रभावित

बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्ले, विभाग के सचिव प्रसन्ना आर., आयुक्त मनरेगा अविनाश चम्पावत, भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ. आशीष गोयल सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।